पीएम मोदी दिल से हैं योगी, अपने कार्यों से किया सबको प्रेरित : आचार्य मनीष

पीएम मोदी दिल से हैं योगी, अपने कार्यों से किया सबको प्रेरित : आचार्य मनीष
2019 की सबसे बड़ी बायोपिक पीएम नरेंद्र मोदी के निर्माता के रूप में हिंदी फिल्म उद्योग में कदम रख चुके आयुर्वेद गुरु आचार्य मनीष प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को योगी मानते हैं। इस वजह से ही उन्‍होंने कहा कि पीएम मोदी दिल से योगी हैं। उन्‍होंने अपने कार्य से हमें ही नहीं, बल्कि समस्‍त भारतवासियों को प्रेरित किया है। बता दें कि यह फिल्‍म 5 अप्रैल को फिल्म रिलीज़ होगी।
इससे पहले आचार्य मनीष ने मीडिया के साथ बातचीत में बताया कि किस बात ने उन्हें इस फिल्म का समर्थन करने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने कहा, "योगी केवल योग का अभ्यास करने वाला नहीं होता है। वेदों के अनुसार, योग का शाब्दिक अर्थ एकजुट होना है। मैं मोदी को योगी के रूप में देखता हूं क्योंकि उन्होंने शांति के संदेश के जरिए भारत के लोगों को एकजुट किया है।"
आचार्य मनीष ने इस विचार पर विस्तार से बताया और कहा, "मोदी जी एक तपस्वी हैं क्योंकि उन्होंने सभी भौतिक जरूरतों को छोड़ दिया है। उन्होंने देश को विकास के उच्चतम स्तर पर ले जाने का संकल्प लिया। वह लोगों की भलाई के लिए काम करते हैं।" आचार्य मनीष अपने आयुर्वेद के गहन ज्ञान के लिए जाने जाते हैं और उनके आयुर्वेद के लगभग 100 केंद्र देश के कई शहरों में मौजूद हैं।
गौरतलब है कि में बायोपिक पीएम मोदी, नरेंद्र दामोदर मोदी की यात्रा की विनम्र शुरुआत से लेकर मुख्यमंत्री के रूप में 2014 तक की यात्रा और लोकसभा चुनाव में ऐतिहासिक जीत और अंत में भारत के प्रधानमंत्री के रूप में नामित होने की यात्रा को दिखाया जाएगा। फिल्म की शूटिंग पूरे गुजरात,उत्तराखंड और देश के अन्य हिस्सों में की गई है।
संदीप सिंह, आनंद पंडित, आचार्य मनीष और सुरेश ओबेरॉय द्वारा निर्मित और बायोपिक मैस्ट्रो ओमंग कुमार द्वारा निर्देशित, इस बहुप्रतीक्षित बायोपिक में शानदार कलाकारों की फौज शामिल है जिसमें बहुमुखी अभिनेता विवेकानंद ओबेरॉय 'पीएम नरेंद्र मोदी' की भूमिका में हैं।

Admin

Post a Comment

Previous Post Next Post